अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 5 लोगों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब बाइक सवार शनिवार को शादी समारोह से लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर गांव में मातम पसर गया. आपको बता दें कि अलवर में शनिवार की शाम भीषण हादसा हो गया.
शादी समारोह से घर लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. जिले में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार थार कार की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी, उनका बेटा और भतीजी की मौत हो गई. परिवार भतीजे की शादी में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था.
जानकारी के मुताबिक, ककराली के नंगली झीड़ा गांव निवासी महेन्द्र जाटव (35) पुत्र हरिकिशन जाटव अपनी पत्नी गुड्डी देवी (30), बेटे पूर्वांश (3) और छोटे भाई सूबेदीन की बेटी पायल (13) तथा खुशबू (9) के साथ बाइक पर सवार होकर शालीमार गया था. वहां भतीजे की शादी से पहले आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में सभी ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे सभी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. तब यह दर्दनाक हादसा हो गया.