नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 4 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया. इनमें पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला, वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम, इतिहासकार मीनाक्षी जैन और समाजसेवी सदानंदन मास्टर शामिल किए गए. हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके है.
अमेरिका में भारत के राजदूत के तौर पर भी सेवाएं दे चुके है. वहीं, उज्ज्वल निकम जाने-माने क्रिमिनल लॉयर हैं. 1993 मुंबई ब्लास्ट और 26/11 जैसे मामलों में अभियोजन का नेतृत्व कर चुके है. जबकि मीनाक्षी जैन भारतीय इतिहास, संस्कृति परंपराओं के विश्लेषण के लिए प्रसिद्ध है. सदानंदन मास्टर शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में दशकों से कार्यरत हैं.
आपको बता दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत राज्यसभा में 250 सदस्य हो सकते है, जिनमें से 238 सदस्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से चुने जाते है. 12 सदस्य राष्ट्रपति की ओर से मनोनीत किए जाते हैं. राष्ट्रपति केवल उन्हीं को नामित कर सकते हैं जिन्होंने साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा में विशेष योगदान दिया हो.
राज्यसभा के लिए 4 हस्तियां मनोनीत:
-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मनोनीत किया 4 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को
-इनमें पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला, वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम,
-इतिहासकार मीनाक्षी जैन और समाजसेवी सदानंदन मास्टर शामिल
-हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके
-अमेरिका में भारत के राजदूत के तौर पर भी सेवाएं दे चुके
-वहीं, जाने-माने क्रिमिनल लॉयर हैं उज्ज्वल निकम
-1993 मुंबई ब्लास्ट और 26/11 जैसे मामलों में अभियोजन का कर चुके नेतृत्व
-जबकि भारतीय इतिहास, संस्कृति परंपराओं के विश्लेषण के लिए प्रसिद्ध मीनाक्षी जैन
-शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में दशकों से कार्यरत हैं सदानंदन मास्टर