करौली: करौली हिंडौन मार्ग पर पिकअप गाड़ी और वैन की भीषण भिड़ंत में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी चकनाचूर हो गई और गाड़ी पर सवार लोग उछलकर इधर-उधर जा गिरे.
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि हादसे में बनकी बेड़ा गांव निवासी गुड्डी जाटव, कमला जाटव, और मुड़िया का पुरा निवासी शकुंतला व मछाला की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि मृतक और घायल सभी लोग माची गांव मे तीसरे की बैठक में हिस्सा लेकर वापस जा रहे थे. इस दौरान गुडला गांव के समीप हादसा हो गया. मृतकों और घायलों के अस्पताल पहुंचते ही भारी भीड़ लग गई. चिकित्सा कर्मियों की टीम भी घायलों के उपचार में जुट गई. मृतक महिलाओं के शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाए गए हैं. सदर थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.