वसुंधरा सरकार में 45 हजार करोड़ का कथित खान घोटाला ! अब सारे घटनाक्रम पर कांग्रेसी क्षेत्रों में उठाया जा रहा एक सवाल ?

जयपुर: वसुंधरा सरकार में 45 हजार करोड़ का कथित खान घोटाला का आरोप है ! सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर वसुंधरा राजे के खिलाफ इस कथित खान घोटाले की जांच नहीं करवाए जाने का आरोप लगाया है. लेकिन अब एडवोकेट एके जैन ने इस सारे प्रकरण में खुलासा करते हुए कहा कि 2015 में राजस्थान हाईकोर्ट वसुंधरा राजे को क्लीन चिट दे चुका. तब कांग्रेस पदाधिकारी रहे रामसिंह कस्वां ने रिट दायर की थी. 

उन्होंने खान घोटाले का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा कर CBI से जांच करवाने की मांग की थी. लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने राम सिंह कस्वां की रिट खारिज कर दी थी. तब 2015 में सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष थे. अब सारे घटनाक्रम पर कांग्रेसी क्षेत्रों में एक सवाल उठाया जा रहा है कि पायलट ने उस समय इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया? उन्होंने क्यों नहीं करवाई सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील.