दिल्ली सरकार 1 जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में देगी, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार एक जनवरी से अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराएगी. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 चिकित्सा जांच निशुल्क उपलब्ध कराती है.

सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 से अधिक जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था करने के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी. सोर्स-भाषा