उदयपुर में सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टैंपो को टक्कर

उदयपुर: उदयपुर के गोगुंदा में आज भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक घटना में 6 लोगों की मौत बताई जा रही थी, लेकिन गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर भीषण हादसे में 4 महिलाओं और 1 मासूम समेत 5 के मौत की पुष्टि हुई. 

मालवा चौरा पुलिया पर यह हादसा हुआ था. तेज रफ्तार ट्रेलर ने सवारियों से भरे टैम्पो को चपेट में लिया था. हादसे में गंभीर घायल 8 लोगों जिला अस्पताल में रैफर किया. पुलिस ने सभी शवों को मालवा चौरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामला दर्ज का ट्रेलर चालक की तलाश शुरू की. हादसा लंबे ढलान में ट्रेलर के अचानक ब्रेक फेल होने से हुआ. 

पिंडवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसे से जुड़े मामले में पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल का बयान सामने आया है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 1 मासूम समेत कुल 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई. बेकरिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्री टैम्पो को चपेट में लिया है. आठ घायलों का उपचार जारी है.