राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.01% पानी, पिछले 24 घंटे के दौरान 105.53 Mcum पानी की हुई आवक

जयपुर: राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.01% पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान 105.53 Mcum पानी की आवक हुई है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 43.12% पानी है.

बीसलपुर बांध का जलस्तर दोपहर 2 बजे तक 311.66 RL मीटर है. त्रिवेणी नदी 2.60 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. बांध में धीमी गति से पानी की आवक जारी है. वहीं कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.27 प्रतिशत पानी है. 

बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 46.60 प्रतिशत पानी है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 29. 96% पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 24.37 प्रतिशत पानी है.