जम्मू कश्मीरः जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत मतदान हो गया है. अनंतनाग में 25.55 % ,डोडा में 32.20 %,किश्तवाड़ में 32.60 %, रामबन में 31.25 % मतदान हुआ है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जम्मू-कश्मीर में 24 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. जिसमें से 8 सीटें जम्मू डिवीजन और 16 सीटें कश्मीर घाटी में है. इसमें 23.27 लाख वोटर्स 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. बता दें कि सबसे ज्यादा 7 सीटें अनंतनाग और सबसे कम 2-2 सीटें शोपियां और रामबन जिले की है. बता दें कि पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं.
जम्मू-कश्मीर चुनाव पर पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करें. निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से मतदान करने आग्रह करता हूं. विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वालों से आग्रह है. मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान
— First India News (@1stIndiaNews) September 18, 2024
सुबह 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत मतदान, अनंतनाग में 25.55 % ,डोडा में 32.20 %, किश्तवाड़ में 32.60 %, रामबन में 31.25 % मतदान#JammuKashmirelection #JammuKashmirAssemblyElections2024