राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.80 प्रतिशत पानी, 24 घंटे के दौरान बांधों में हुई 130.39 एमक्यूएम पानी की आवक

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.80 प्रतिशत पानी, 24 घंटे के दौरान बांधों में हुई 130.39 एमक्यूएम पानी की आवक

जयपुर: राजस्थान में बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.80 प्रतिशत पानी आ गया है. 15 जून को बांधों में कुल भराव क्षमता का 32.55 प्रतिशत पानी था. पिछले 24 घंटे में 130.39 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. राजस्थान में इस मानसून 118 बांधों पर  चादर चली है. वहीं  आंशिक भरे बांधों की संख्या 384 पहुंच गई है.

राजस्थान के 15 बड़े बांधों की कुल भराव का वर्तमान जलस्तर 
- कोटा बैराज में 97.75 प्रतिशत पानी
- राणा प्रताप सागर में  81.10 प्रतिशत पानी 
- माही बजाज सागर में 52.65 प्रतिशत पानी 
- टोंक के बीसलपुर बांध में 44.68 प्रतिशत पानी 
- दौसा के मोरेल बांध में 67.98 प्रतिशत पानी 
- धौलपुर के पार्वती बांध में 64.61 प्रतिशत पानी
- बूंदी के गुढ़ा बांध में 72.03 प्रतिशत पानी 
- पाली के जवाई बांध में 18.49 प्रतिशत पानी 
- भीलवाड़ा के मेजा बांध में मात्र 1.80 प्रतिशत पानी
- डूंगरपुर के सोम कमला अंबा में 48.46 प्रतिशत पानी
- राजसमंद बांध में 43.90 प्रतिशत पानी 
- सलुंबर के जयसमंद में 46.30 प्रतिशत पानी
- प्रतापगढ़ के जाखम बांध में 28.47 प्रतिशत पानी 
- झालावाड़ के कालीसिंध बांध में 47.71 प्रतिशत पानी
- करौली के पांचना बांध में 89.10 प्रतिशत पानी