राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 53.42% पानी, पिछले 24 घंटे में 79.32 MQM पानी की हुई आवक

राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 53.42% पानी, पिछले 24 घंटे में 79.32 MQM पानी की हुई आवक

जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.42% पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे में 79.32 MQM पानी की आवक हुई है.  कोटा संभाग के बांधों में कुल भरावत क्षमता का 74.69 प्रतिशत पानी आ गया है.

इस मानसून अब तक 124 बांधों पर चादर चल गई है. वहीं बीसलपुर बांध की करें तो बीसलपुर बांध का जलस्तर 312 RL मीटर पहुंच गया है. मानसून से पहले बांध का जलस्तर था 309.66 RL मीटर था. बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. वहीं इसकी सहायक नदी त्रिवेणी 2.50 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है.

बता दें कि प्रदेश में अभी तक 185 बांध सूखे पड़े है. डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही में सामान्य से कम बारिश हुई है. जबकि अजमेर, अनूपगढ़, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, दूदू, जैसलमेर, केकड़ी, फलौदी और टोंक में सामान्य से 60% अधिक बारिश हुई है.