जयपुरः राजस्थान में मानसून सीजन में बारिश का दौर लगातार बना हुआ है. ऐसे में जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में सामान्य से अब तक 54.76% अधिक बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 68.87% पानी आ गया है. जबकि 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 76.76 प्रतिशत पानी पहुंच गया है.
इस मानसून प्रदेश में अब तक 239 बांध ओवरफ्लो हुए है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया. बांसवाड़ा और डूंगरपुर में बारिश का जोर रहा. पांच स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई. 15 स्थान पर भारी बारिश दर्ज हुई.
बांसवाड़ा के बागीदौरा में 202 एमएम बारिश दर्ज हुई. बांसवाड़ा में तीन जगह अति भारी और पांच स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई. डूंगरपुर में दो स्थानों पर अति भारी बारिश और पांच स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई.
#Jaipur: प्रदेश में मानसून से जुड़ी ताजा अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) August 27, 2024
जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा, प्रदेश में सामान्य से अब तक 54.76% अधिक बारिश, प्रदेश के बांधों में कुल भराव...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @SureshRawatIN @Journovinod_ pic.twitter.com/89Z7FrV6MQ