जयपुर: राजस्थान में आज 591 कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं. चित्तौड़गढ़ और कोटा में 1-1 मौत दर्ज हुई है. जयपुर में सबसे अधिक 149 केस दर्ज हुए है. भरतपुर में 91,अजमेर 41,जोधपुर 44, उदयपुर 41 केस दर्ज हुए है.
#Jaipur: राजस्थान से कोरोना अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) April 21, 2023
राज्य में आज 591 कोरोना संक्रमित हुए दर्ज, चित्तौड़गढ़ और कोटा में 1-1 मौत हुई दर्ज, जयपुर में सबसे अधिक 149 केस हुए दर्ज, भरतपुर में 91,अजमेर 41,जोधपुर 44...#CoronaVirusUpdate @ml_vikas pic.twitter.com/9GdmD573v7
राज्य में कोविड एक्टिव केस 3 हजार 742 हुए. इससे पहले गुरुवार को एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई थी. 669 पॉजिटिव केस सामने आये थे. इस दौरान 346 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए थे. राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या 3523 पहुंची.