जैसलमेर नगरपरिषद में भीषण आग लगने से 6 एसी जले, नियमन की फाइलें जलने से बचीं, 2 दमकल ने एक घंटे में बुझाई आग

जैसलमेर नगरपरिषद में भीषण आग लगने से 6 एसी जले, नियमन की फाइलें जलने से बचीं, 2 दमकल ने एक घंटे में बुझाई आग

जैसलमेर: जैसलमेर नगरपरिषद में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. आग दोपहर करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से मीटिंग हॉल में लगी. बंद हॉल से धूआ निकलते देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और  नगरपरिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हॉल के गेट को तोड़कर आग बुझाने के प्रयास किए. आग से मीटिंग हॉल में लगे 6 एसी, छत की पीओपी समेत फर्नीचर जलकर राख हो गए.

मीटिंग हॉल में रखी नियमन पट्टों की फाइलें जलने से बच गई. हालांकि फायर ब्रिगेड के पानी से फाइलें भीग गई. नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया कि मीटिंग हॉल में आग से पुराना सामान जला है और इसके रैनोवेशन का टेंडर किया हुआ है. उन्होंने बताया कि हालांकि फाइलें नहीं जलीं, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है. आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है. नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया कि मीटिंग हॉल में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लगी थी.

2 दमकलों की वजह से आग को करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया गया. उन्होंने बताया कि आग से हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. हॉल के रैनोवेशन का टेंडर किया जा चुका था और कई चीजें बदलनी थी. उन्होंने बताया कि नियमन की फाइलें आदि हॉल में रखी थी, मगर पीओपी के टूट कर फाइलों पर गिर जाने और फायर ब्रिगेड के तुरंत मौके पर आकर आग को काबू करने के प्रयासों से फाइलों को नुकसान नहीं हुआ. आग की घटना से कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है. किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.