अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां अधिवेशन, सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस किसानों के नाम का नारा लगाती थी, लेकिन किया कुछ नहीं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां अधिवेशन, सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस किसानों के नाम का नारा लगाती थी, लेकिन किया कुछ नहीं

जयपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. जयपुर प्रांत के 61वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन समारोह आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐसा लग रहा है जैसे में आज छात्र जीवन में वापस लौट आया हूं. ये पाठशाला दुनिया की सबसे अच्छी पाठशाला है. इस संगठन से जो भी जुड़ा उसके जीवन में जितनी भी ऊंचाइयां मिली उसका आधार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है. हमारे पूर्वजों और मनीषियों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी. आजादी के तुरंत बाद इस संगठन की आवश्यकता इसलिए पड़ी. क्योंकि एक ऐसा राष्ट्र बने जिसमें सभी मिल-जुलकर रह सके.  लेकिन कुछ राष्ट्रवादी लोगों ने धर्म के नाम पर, जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की गई. लेकिन संगठन ने राष्ट्र हित, देश सर्वोपरि की भावना से कार्य किया. 

विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. इस कार्यक्रम में छात्राओं की संख्या को देखकर बहुत खुशी हुई.  क्योंकि पहले छात्राओं की संख्या कम रहती थी. पहली बार यहां आए है उनकी तादाद बहुत अच्छी है. जो कि हमारे संगठन की ताकत को दर्शाती है. कांग्रेस किसानों के नाम का नारा लगाती थी. लेकिन कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन मोदी जी ने देश के किसानों की चिंता की. पहले एक रुपया केंद्र से आता था जो आते आते 15 पैसे रह जाता था. क्योंकि वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. लेकिन अब जितना पैसा केंद्र से आता है उतना ही किसानों को मिलता है.      

पिछली कांग्रेस की सरकार में युवाओं के साथ कुठाराघात किया.  लगातार पेपर लीक ने सभी युवाओं के सपनों को तोड़ दिया. आज दो साल हो गए लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. मैंने युवाओं को भरोसा दिया था किसी को नहीं छोड़ेंगे. पेपर लीक करने वाले करीब 400 लोगों को जेल में डाला. चाहे छोटा हो या बड़ा हमने किसी को नहीं बख्शा.