Corona Virus Update: दिल्ली में कोविड के 72 नए मामले, संक्रमण दर 3.95 प्रतिशत

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 72 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 3.95 फीसदी रही. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से मिली है.

देश में एच3एन2 इंफ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी होने के बीच शहर में पिछले कुछ दिनों में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड के 58 नए मामले मिले थे और संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत रही थी. दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 2,007,970 हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 26,523 लोगों की जान जा चुकी है.

एक दिन पहले कुल 1824 नमूनों की जांच की गई थी. कोविड-19 के लिए विशेष अस्पतालों के 7984 बिस्तरों में से सिर्फ 14 पर मरीज़ भर्ती हैं जबकि 130 संक्रमित घर में पृथक-वास में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 209 है. सोर्स- भाषा