जयपुर: राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.87 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून प्रदेश के 270 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.01 प्रतिशत पानी आ गया है.
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.90 प्रतिशत पानी आ गया है. वहीं जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.35 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.08 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 40.20 प्रतिशत पानी आ गया है.
कोटा बैराज में 97.42 प्रतिशत पानी, राणा प्रताप सागर में 89.08 प्रतिशत पानी, माही बजाज सागर में 88.92 प्रतिशत पानी, टोंक के बीसलपुर बांध में 83.61 प्रतिशत पानी, दौसा के मोरेल बांध में 100.00 प्रतिशत पानी, धौलपुर के पार्वती बांध में 99.79 प्रतिशत पानी, बूंदी के गुढा बांध में 100.00 प्रतिशत पानी आ गया है.
पाली के जवाई बांध में 33.39 प्रतिशत पानी, भीलवाड़ा के मेजा बांध में मात्र 22.42 प्रतिशत पानी, डूंगरपुर के सोम कमला अंबा में 86.02 प्रतिशत पानी, राजसमंद बांध में 48.36 प्रतिशत पानी, सलूंबर के जयसमंद में 47.92 प्रतिशत पानी, प्रतापगढ़ के जाखम बांध में 62.80 प्रतिशत पानी आ गया है. राजस्थान में अब तक जल संसाधन विभाग के 122 बांध खाली पड़े हैं.