राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 74.46 प्रतिशत पानी, 24 घंटे के दौरान बांधों में 188.57 एमक्यूएम पानी की हुई आवक

राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 74.46 प्रतिशत पानी, 24 घंटे के दौरान बांधों में 188.57 एमक्यूएम पानी की हुई आवक

जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 74.46 प्रतिशत पानी आ गया है. प्रदेश के बांधों में पिछले साल से कुल भराव क्षमता का 10% तक अधिक पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के बांधों में 188.57 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. 

वहीं इस मानसून अब तक 315 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. जयपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से करीब 30% तक अधिक पानी की आवक हुई है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.38 प्रतिशत पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में पिछले साल से 15% अधिक पानी है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 89.57% पानी आ गया है.

कोटा संभाग के बांधों में पिछले साल से 18% अधिक पानी है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 86.50 प्रतिशत पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से चार प्रतिशत तक अधिक पानी है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 59.40% पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 47.70 प्रतिशत पानी है.