जयपुर: गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह जयपुर के SMS स्टेडियम में आयोजित हुआ. राज्यपाल कलराज मिश्र ने झंडारोहण किया. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सुनीता गहलोत, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, सीएम सलाहकार निरंजन आर्य, विद्युत विनियामक चेयरमैन बीएन शर्मा, सीएम प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, प्रमुख सचिव आनंद कुमार समेत अन्य मौजूद अधिकारी हैं.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में। #RepublicDayIndia pic.twitter.com/NUOHLoSsh6
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 26, 2023
इसके बाद राष्ट्रीय अभिवादन,राष्ट्रीय गान,परेड निरीक्षण हुआ. फिर मार्च पास्ट और परेड विसर्जन हुआ. लोक कलाकार,छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. घुड़सवारी शो का आयोजन हुआ. SMS स्टेडियम में मनीष कुमार के नेतृत्व में परेड शुरू हुई. निर्भया दस्ता पहली बार परेड में शामिल हुआ.
750 स्कूली बच्चों,150 कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. गोटिपुआ सहित अन्य लोक नृत्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई. पुलिस के जवानों ने दिखाए घुड़सवारों ने करतब दिखाए.