नई दिल्लीः IPL 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. नीलामी में इस बार पंत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. ऋषभ पंत ने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभी तक वो सबसे महंगे खिलाडी है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रु. में खरीदा है.
पंत ने तोड़ा रिकॉर्डः
इससे ठीक पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के लिए 26 करोड़ 75 लाख रु. की बोली लगाई. पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी बोली का रिकॉर्ड लखनऊ सुपर जायंट्स ने तोड़ दिया. और कुछ ही देर में नया रिकॉर्ड पंत को 27 करोड़ रु. में खरीदा है. ऋषभ पंत 2016 से 2022 तक दिल्ली डेयडेविल्स के खेलते थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैचों में 3284 रन बना चुके हैं. लेकिन इस बार खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आने वाले है. अब पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चौके-छक्के लगाएंगे.
श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदाः
ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बड़ी बड़ी बोली लगी. अर्शदीप सिंह पर पंजाब किंग्स ने दांव लगाया है. पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा. मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा. युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा. डेवोन कॉनवे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
बटलर को इस टीम ने लिया अपने पाले मेंः
जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा. मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा. डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा. गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा. लियम लिविंगस्टन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा. देवदत्त पडिक्कल अनसोल्ड रहे. राहुल त्रिपाठी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा.