जयपुर : राजस्थान के 10 जिलों बांसवाड़ा, उदयपुर- सलूंबर, भरतपुर, हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण- दूदू,एवम् जोधपुर शहर/जोधपुर ग्रामीण/ फलोदी में अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों एवं अन्य भवनों की मरम्मत के लिए एसडीआरएफ से लगभग 83 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाकर सड़को, बांधो, नहरों, भवनों एवं पुलों को सुचारु करने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया की प्रदेश में अत्यधिक वर्षा /बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान हेतु यह स्वीकृति जारी की गई है.
उन्होंने बताया की इन जिलो में 3786 कार्यों के लिए 83.09 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई है. गौरतलब है कि इससे 14 ज़िलों में 5618 कार्यों के लिए 107 करोड़ 36 लाख रुपय की स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है.