जयपुर: जल संसाधन विभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.65 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान 145.57 MCUM पानी की आवक हुई है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 93.08 प्रतिशत पानी आ गया है.
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 92.46 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.14% पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 67.07 प्रतिशत पानी आ गया है.
जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 64.52% पानी आ गया है. इस मानसून अब तक 366 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. वहीं 217 बांध आंशिक रूप से भरे हुए है. और 108 बांध अब तक खाली पड़े हैं.
#Jaipur: प्रदेश के बांधों में पानी की ताजा स्थिति
— First India News (@1stIndiaNews) September 11, 2024
बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.65 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 93.08 प्रतिशत पानी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/xAe1FEAxq1