जयपुर : जल संसाधन विभाग ने राजस्थान के बांधों की कुल भराव क्षमता का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.95 प्रतिशत पानी आ गया है.
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 94.94 प्रतिशत पानी आ गया है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.07 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.30 प्रतिशत पानी आ गया है.
जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 70.16 प्रतिशत पानी आ गया है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 69.55 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून अब तक 385 बांध ओवरफ्लो हो गये हैं.
बीसलपुर बांध पर मनाया गया जल महोत्सव :
अगर बात करें बीसलपुर बांध की तो बीसलपुर बांध पर जल महोत्सव मनाया गया. जिला प्रमुख सरोज बंसल की मौजूदगी में ये महोत्सव मना. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. बांध की पाल पर जल संरक्षण पर नारा प्रतियोगिता हुई. मौके पर ही विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सागर, अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल सहित अन्य अभियंता मौजूद रहे.
#Jaipur: प्रदेश के बांधों से जुड़ी अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) September 14, 2024
जल संसाधन विभाग ने जारी किया ताजा आंकड़ा, प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.95 प्रतिशत पानी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/LyP5apouaK