Paris Paralympics 2024: भारत के खाते में आया 8वां मेडल, योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो F56 में जीता सिल्वर मेडल

Paris Paralympics 2024: भारत के खाते में आया 8वां मेडल, योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो F56 में जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्लीः पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के खाते में 8वां मेडल जुड़ गया है. भारत की ओर से योगेश कथुनिया ने मेंस डिस्कस थ्रो एफ56 के फाइनल में परचम लहराते हुए सिल्वर मेडल जीता है. इसके साथ ही भारत को 8वां मेडल मिल गया है. योगेश ने 42.22 के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. 

गेम में योगेश ने शुरू से पकड़ बनाते हुए पहला थ्रो 42.22 मीटर का फेंका. इसके बाद दूसरा 41.50 मीटर का फेंका, तीसरा 41.55 मीटर, चौथा 40.33 मीटर का फेंका और पांचवां 40.89 मीटर को छू गया. यही सिलसिला योगेश का रहा कि देश को 8वां मेडल सिल्वर के रूप में मिला. इससे पहले योगेश ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर जीता था. इस तरह उन्होंने लगातार दूसरे पैरालंपिक में सिल्वर मेडल हासिल कर इतिहास रचा है. 

वहीं अगर बात करें अभी तक के टूर्नामेंट में देश के प्रदर्शन की तो भारत अभी तालिका में 30वें स्थान पर काबिज है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 1 गोल्ड मेडल,  3 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत अपने नाम किए है. जिसमें अवनी ने गोल्ड मेडल देश को दिलाया है.