हनुमानगढ़ः हनुमानगढ़ में 9 वर्षीय बच्ची की बर्बर हत्या का मामला सामने आया है. मेडिकल बोर्ड से बच्ची के शव का पोस्टमार्टम हुआ. रिश्ते में लगते मामा ने बच्ची की हत्या की थी. जन्माष्टमी के दिन 9 वर्षीय बच्ची लापता हुई थी.
मामा छोटूदास ने हत्या कर बोरे में बंद कर संदूक में शव छिपाया था. दो दिनों तक परिजनों, पुलिस के साथ मामा बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा. लेकिन शव से बदबू आने के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ. ऐसे में मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी पहुंचे. वहीं घटना को लेकर नागरिकों ने आक्रोश जताया है.