जयपुर: आम बजट में राजस्थान में रेलवे को दिए गए एलोकेशन्स को लेकर आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मीडिया से रूबरू हुए. दिल्ली में रेल मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलमंत्री ने कहा कि इस बार राजस्थान को रिकॉर्ड फंड दिया गया है. वर्ष 2009 से 2014 तक राजस्थान को सालाना औसतन 682 करोड़ रुपए का एलोकेशन होता था. इस बार हमने राजस्थान को 9532 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. यह यूपीए सरकार की तुलना में 14 गुना अधिक है. राजस्थान में हेरिटेज को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे.
जोधपुर स्टेशन की डिजाइन को बदला जाएगा. यहां की लोकल धरोहर को देखते हुए विकास किया जाएगा. राजस्थान में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. अब तक 3934 किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो चुका है. बचे हुए 1841 किमी का कार्य भी जल्द पूरा करेंगे. जयपुर, गांधीनगर, उदयपुर, कोटा जैसलमेर, जोधपुर, आबूरोड, चित्तौड़गढ़ आदि स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने भी मीडिया से बातचीत की. विजय शर्मा ने कहा कि यात्री सुविधाओं और नई परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर रहेगा. जयपुर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए 30 करोड़ रुपए का बजट अलग से स्वीकृत किया गया है.
आम बजट में रेलवे के लिए राजस्थान को क्या मिला ?
- NWR को इस साल 8199 करोड़ का बजट मिला
- पिछले साल से 20 गुना अधिक
- 1335 करोड़ का फंड नई रेल लाइन के लिए मिला
- 416 करोड़ से ओवरब्रिज-अंडरब्रिज आदि निर्माण कार्य होंगे
- यात्री सुविधाओं के विकास पर 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- जयपुर, गांधीनगर, जोधपुर स्टेशनों के पुनर्विकास पर खर्चा होगा
- NWR में 3531 किमी में इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ
- वर्ष 2023-24 में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो जाएगा
- 1024 किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन जयपुर डिविजन में पूरा हो चुका
- बीकानेर में 1780 में से 1404 किमी पूरा हुआ
- जोधपुर में 1627 में से 320 किमी का कार्य हुआ है
- जयपुर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी
- जयपुर, अजमेर, उदयपुर में इनके मेंटेनेंस केंद्र बनाए जा रहे