Tamil Nadu: चलती ट्रेन के सामने युवती को धक्का देने का आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई: चेन्नई में बृहस्पतिवार को एक चलती ट्रेन के सामने 20 वर्षीय युवती को कथित तौर पर धक्का देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रेन के आगे कथित रूप से धक्का दिए जाने के कारण महिला की मौत हो गई.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि युवती की मौत की खबर सुनने के बाद बृहस्पतिवार रात उसके पिता की भी मृत्यु हो गई. संदिग्ध का पता लगाने के लिए गठित विशेष दल ने उसे बृहस्पतिवार देर रात को थोरायपक्कम के पास से गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा,'संदिग्ध को देर रात एक से डेढ़ बजे के बीज थोरायपक्कम से गिरफ्तार किया गया.'

पुलिस के अनुसार, युवती और उसके पुरुष मित्र को बृहस्पतिवार अपराह्न यहां सेंट थॉमस माउंट रेलवे स्टेशन पर बातचीत करते देखा गया था. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात पर विवाद शुरू हो गया और संदिग्ध ने युवती को चलती ट्रेन के सामने कथित तौर पर धक्का दे दिया. रेलवे पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी राजकीय अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि युवती के पिता के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. सोर्स- भाषा