VIDEO: अजमेर एसीबी की उदयपुर में बड़ी कार्रवाई, नगरपालिका चेयरमैन 30 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप 

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को एक नगरपालिका की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित तीन लोगों को रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार किया.ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार उसकी टीम ने नगर पालिका कानोड़ की अध्यक्ष चंदा मीणा, नगरपालिका के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बाबेल एवं सत्यनारायण मीणा को परिवादी से 30000 रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. मीणा, पालिका अध्यक्ष चंदा मीणा का पति है.

परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा नगर पालिका मण्डल कानोड़ को दी गई सामग्री के बिल को पास करने की एवज में आरोपी अध्यक्ष एवं उनके पति मीणा 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर उसे परेशान कर रहे हैं.

ब्यूरो के बयान के अनुसार आरोपी नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बाबेल ने परिवादी द्वारा पहले करवाए गए काम के बिल पास करने की एवज में अपने कमीशन के रूप में 40 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की गई थी. ब्यूरो का कहना है कि तीनों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.  (भाषा)