ब्यावर(अजमेर): शहर के चांग चितार रोड पंजाबी जीण निवासी एक 28 वर्षीय युवक ने घर पर ही फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने युवक को फंदे से उतारकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर एकेएच पहुंची सिटी थाना पुलिस से शव को कब्जे में लेकर एकेएच मोर्चरी में रखवा दिया.
एकेएच मोर्चरी पहुंचे सिटी थाने के एएसआई रामकुंवार ने परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द की. एएसआई रामकुआर ने बताया कि पंजाबी जीण निवासी 28 वर्षीय मनीष पुत्र संजय बैरवा ने अपने ही घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर एकेएच मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.