बीकानेर: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय में वातानुकूलित ई-वाचनालय का उद्घाटन किया. रेजिडेंट एडिटर लक्ष्मण राघव से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि संविधान दिवस पर बीकानेर में बड़ा कार्यक्रम हुआ. संविधान दिवस पर देशभर में कार्यक्रम चलते रहेंगे. महाराष्ट्र में जनमत के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा कि जल्द प्रक्रिया से मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा.
#Bikaner: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल राजकीय डूंगर महाविद्यालय में
— First India News (@1stIndiaNews) November 30, 2024
वातानुकूलित ई-वाचनालय का किया उद्घाटन, रेजिडेंट एडिटर लक्ष्मण राघव से खास बातचीत में बोले...#RajasthanWithFirstIndia @arjunrammeghwal @kunwarraghav pic.twitter.com/jNz3zLzK9g
अडानी मामले में नाम लिए बिना कहा कि भारत के आर्थिक शक्ति बनने से कुछ लोगों को परेशानी है. इन्वेस्टर्स मीट भजनलाल सरकार का अच्छा कदम है. ये सरकार पहले साल में ही कर रही. इससे पहले की सरकार आखिर में करती रही. इससे साफ है भाजपा सरकार की मंशा क्या है. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल राजकीय डूंगर महाविद्यालय में वातानुकूलित ई-वाचनालय का उद्घाटन किया. स्नातकोत्तर संगीत कोर्स,बीसीए,बीबीए कोर्स की शुरुआत की.
निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण करेंगे. भाजपा नेता डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, कॉलेज प्राचार्य डॉ.राजेंद्र पुरोहित,प्रो.पुष्पेंद्र सिंह शेखावत मौजूद है. केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री का शाम 4 बजे रायसर जाने का कार्यक्रम है. 'हमारा संविधान,हमारा गौरव' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रात्रि 10:30 बजे रेल मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.