धमकी देने के मामले में मदन राठौड़ का बड़ा बयान, बोले- वो एक नेता का रह चुका है PA

धमकी देने के मामले में मदन राठौड़ का बड़ा बयान, बोले- वो एक नेता का रह चुका है PA

जयपुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने धमकी के मामले में बयान देते हुए कहा कि धमकी देने वाला पकड़ा गया है. सुरक्षा बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है, पहले से मिली है. आरोपी ने बताया कि वो नरेश मीणा का नाम ले रहा था. मेरा नरेश मीणा मामले से भी कुछ लेना देना नहीं रहा. फिर फोन क्यों किया पता नहीं ? गंगानगर आदि इलाकों में नशे का जहर फैल रहा है. इस पर कंट्रोल करने की जरूरत है

मुझे जान से मार देने का मसला गंभीर हो सकता है. षड्यंत्र भी हो सकता है. हालांकि मैं इसे हल्के में लेता हूं. लेकिन इतना कह सकता हूं कि फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति पढ़ा लिखा था. पता किया है कि वो एक नेता का PA रह चुका है. पुलिस पूरे मामले की जानकारी कर रही है.  

प्रदेश भाजपा की नई टीम को लेकर कहा कि नई टीम भी सामने आएगी. उप चुनाव में जिन्होंने अच्छा कार्य किया. उन्हें पारितोषिक भी मिलेगा. मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.