Mumbai नए साल पर छाएं अभिनेता रणबीर कपूर, जानें वजह

नए साल पर छाएं अभिनेता रणबीर कपूर, जानें वजह

नए साल पर छाएं अभिनेता रणबीर कपूर, जानें वजह

मुंबई: साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है, हर कोई हंसी खुशी नए साल का स्वागत कर रहा है, इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) सोशल मीडिया पर छा गए हैं और उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है, अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा क्या कर दिया रणबीर कपूर ने, तो आइए आपको बताते है.

पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म 'एनिमल (Animal)' को लेकर चर्चा में बने हुए थे, और अब नए साल पर मेकर्स ने फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक रिवील किया है, जो आते ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गया है.

रणबीर कपूर इस पोस्टर में एकदम किलर लुक में दिखाई दे रहे हैं, फैंस उनके इस लुक के दीवाने हो गए हैं और अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहें हैं. बता दें कि इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. पहली बार स्क्रीन पर रणबीर और रश्मिका की फ्रेश केमिस्ट्री नजर आने वाली है, जिसके लिए भी दर्शक काफी एक्साइटेड हैं.

पोस्टर में रणबीर की बॉडी, उनका स्वैग, और किलर अंदाज के फैंस दीवाने हो रहे हैं. कोई रणबीर के लुक को खतरनाक बता रहा है, तो कोई किलर कहकर उनकी तारीफ कर रहा है. रणबीर और रश्मिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी हैं. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

और पढ़ें