Ankit Gupta चुनेंगे घर का अगला कैप्टन, सामने आया प्रोमो वीडियो

Ankit Gupta चुनेंगे घर का अगला कैप्टन, सामने आया प्रोमो वीडियो

मुंबई : बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इन दिनों गेम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. इस हफ्ते टीना, एमसी स्टेन, निमृत और सुंबुल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इस बीच शो से जुड़े एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

ये वीडियो घर में कैप्टेंसी के टास्क के दौरान का है. यहां पर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) प्रियंका (Priyanka) पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. अंकित फिलहाल घर के राजा हैं और अगला राजा या रानी कौन होगा यह पूरी तरह से उनके ऊपर ही निर्भर. प्रोमो सामने आने के बाद अब दर्शकों को अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. अभी तक फैंस को अंकित गुप्ता की कप्तानी अच्छी लगी है.

जो प्रोमो सामने आया है उसमें निमृत (Nimrit) खुद को फेयर बोल रही हैं और कह रही हैं कि हम सच्चाई की मूर्ति और हमेशा फेयर रहते हैं. फैंस को निमृत का यह अंदाज पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.