केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से ‘राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम’ का मंत्र अपनाने का किया आह्वान

जयपुर: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को युवाओं से ‘राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम’ का मंत्र अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जीवन में उन्हीं लोगों को विजय प्राप्त हुई, जिन्होंने अपने कर्तव्य में राष्ट्र को हमेशा सबसे ऊपर रखा. वैष्णव मंगलवार को अजमेर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.

 

इस दौरान युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “वे केवल एक चीज, केवल एक मंत्र याद रखेंगे तो कभी मन में कोई संशय नहीं होगा. यह मंत्र है, राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम.

अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए:
वैष्णव ने कहा कि जीवन के विभिन्न हिस्सों से इसके कई उदाहरण लिए जा सकते हैं, लेकिन वही लोग आगे गए, उन्हीं लोगों ने संतुष्टि हासिल की, उन्हीं लोगों ने विजय प्राप्त की, जिन्होंने अपने कर्तव्य में राष्ट्र को हमेशा सबसे ऊपर रखा. इस अवसर पर वैष्णव ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए. सोर्स-भाषा