जयपुर: सौम्या गुर्जर के प्रकरण में बड़ी खबर मिल रही है. राज्य सरकार हाई कोर्ट के आदेश की पालना करेगी. एकलपीठ के आदेश की पालना में नोटिस दिया. स्वायत्त शासन विभाग सौम्या गुर्जर को नोटिस जारी किया. सौम्या गुर्जर को सुनवाई के लिए कारण बताओ नोटिस दिया.
#Jaipur: सौम्या गुर्जर के प्रकरण में बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 11, 2022
राज्य सरकार हाई कोर्ट के आदेश की करेगी पालना, एकलपीठ के आदेश की पालना में दिया नोटिस, स्वायत्त शासन विभाग सौम्या गुर्जर को जारी....@shrivastavajai2 pic.twitter.com/yfmbvuwjDx
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मंजूरी के बाद नोटिस दिया. सौम्या गुर्जर को 18 नवंबर 2022 तक का समय दिया गया है. सुनवाई के लिए उपस्थित होने का समय दिया गया है. स्थानीय निकाय निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा सुनवाई करेंगे. सौम्या गुर्जर को जारी नोटिस में कहा गया.
विधिक जांच के आधार पर क्यों ना वार्ड 87 से सदस्यता कर दी जाए समाप्त? जयपुर ग्रेटर नगर निगम के वार्ड से सदस्यता समाप्त कर दी जाए? सौम्या गुर्जर की वार्ड 87 से सदस्यता समाप्त कर दी जाए? और सौम्या गुर्जर को निगम के महापौर के पद से हटाने के साथ, आगामी 6 वर्षों के लिए दुबारा निर्वाचन के लिए अयोग्य घोषित किया जाए? मामले में सौम्या गुर्जर को लिखित अभ्यावेदन/प्रति उत्तर पेश करने के निर्देश दिए हैं.