झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार सुबह फिर शुरू हुई और इसने सुबह के चरण में झालावाड़ शहर को पार कर लिया. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झालावाड़ इकाई के उन लोगों को 'फ्लाइंग किस' दिया जो उनकी यात्रा की झलक पाने के लिए पार्टी कार्यालय की छत पर इंतजार कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 'जय सियाराम' और 'हे राम' का नारा नहीं लगाने को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा था. यात्रा मंगलवार सुबह खेल संकुल से आगे बढ़ी जहां वह रात्रि विश्राम के लिए रुकी थी. इसके बाद यात्रा झालावाड़ शहर को पार कर गई. करीब 12 किलोमीटर पैदल चलने के बाद यात्रा सुबह 10 बजे देवरीघाट पहुंचेगी. भोजनावकाश के बाद दोपहर 3.30 बजे यात्रा सुकेत से दोबारा शुरू होगी. रात्रि विश्राम झालावाड़ के मोरू कलां खेल मैदान में होगा.
यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए:
गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कई मंत्री, विधायक और कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हैं. यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक अन्य घटनाक्रम में, कांग्रेस पार्टी ने अजय माकन द्वारा प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को इस पद पर नियुक्त किया है.