Bhilwara: क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते गहरे पानी में डूबकर निकालनी पड़ती है शव यात्रा

Bhilwara: क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते गहरे पानी में डूबकर निकालनी पड़ती है शव यात्रा

भीलवाड़ा: जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत धौड़ के भडारिया ग्राम में क्षतिग्रस्त पुलिया ग्रामीणों के जी का जंजाल बन गई है. जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रशासन की उपेक्षा के चलते मनुष्य को मरने के बाद भी यहां शमशान जाने की डगर आसान नहीं है. ऐसा ही देखने को मिला आज धौड़ पंचायत के भंडारिया गांव मे जहां शमशान के रास्ते के बीच में आने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त होने से उस पर आवागम नहीं हो पा रहा है. 

भंडारीया गांव में एक महिला की मौत होने पर ग्रामीणों ने शव को अपने कंधों पर उठाकर पानी के बीच में से निकाला और जैसे-तैसे श्मशान घाट पहुंचे. भडारिया निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणेश मीणा ने बताया कि गांव की ही ग्यारसी देवी मीणा पत्नी भुवाना राम मीणा की मौत हो गई है. 

रास्ते की पुलिया पर कमर तक पानी भरा:

शमशान जाने वाले रास्ते की पुलिया पर कमर तक पानी भरा है. ऐसे में शव यात्रा को ग्रामीणों और युवाओं ने उठाकर पानी के बीच में से निकाला. ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी व्याप्त है कि इस समस्या की ओर जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. जबकि ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.