Bhilwara News: अवैध शराब के खिलाफ चलाए अभियान के परिणाम आए सामने, जानिए क्या...

Bhilwara News: अवैध शराब के खिलाफ चलाए अभियान के परिणाम आए सामने, जानिए क्या...

भीलवाड़ा: आबकारी आयुक्त कुमारपाल गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अवैध शराब (illegal liquor) के खिलाफ अभियान के अब परिणाम सामने आने लगे हैं. भीलवाड़ा (Bhilwara) आबकारी विभाग ने करीब 12 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान आबकारी दस्ते को शराब बरामद करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. 

तस्करों ने आबकारी दल को चकमा देने के लिए कंटेनर ट्रक में स्पेशल चेंबर बनाए. उसमें 189 अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड की शराब छुपा के रखी हुई थी. आबकारी दल ने गैस कटर की मदद से कंटेनर के स्पेशल चेंबर को काट उसमें से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की. यह शराब बड़ोदरा गुजरात में सप्लाई की जानी थी. जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि रायला कस्बे के पास टोल नाके पर आबकारी दल ने नाकाबंदी की. तस्करी की मिली सूचना पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर को रुकवाया उसकी तलाशी ली तो उसमें खासी मशक्कत के बाद शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई.