मुंबई : 21 दिसंबर को फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया है. इस फंक्शन में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आए. जूनियर बच्चन की सीरीज दसवीं भी अवार्ड लिस्ट में शामिल रही. सीरीज को बेस्ट फिल्म और अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है. ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर अपने बेटे को बधाई दी है.
a most deserving Award .. well done Bhaiyu .. you were and are and shall ever be the best !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2022
FINALLY .. you have through sincere perseverance and belief .. proved your point .. !!
And shall continue to do so .. time and again ..
You can be derided, but you cannot be ignored !! https://t.co/31W4JKXrn7
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बच्चे अच्छा करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी मां-बाप को होती है. बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा सबसे डिजर्विंग अवार्ड शाबाश भैय्यू अब बेस्ट थे और बेस्ट ही रहेंगे. आपने इमानदारी से खुद को साबित किया है इसे आगे जारी रखना आपको मजाक जरूर बनाया जा सकता है लेकिन आपको इग्नोर नहीं किया जा सकता.
अमिताभ बच्चन एक और ट्वीट किया है जिसमें वह लिखते हैं कि मेरी खुशी, मेरा गर्व, आखिरकार आप ने साबित कर दिया कि लोगों ने आपको बहुत मजाक बनाया लेकिन धैर्य और संयम से आपने सभी का दिल जीत लिया आप अच्छे हैं और हमेशा रहेंगे.
फिल्म दसवीं की बात करें तो यह नेटफ्लिक्स कि एक ओरिजिनल सीरीज है जो इसी साल अप्रैल में रिलीज की गई थी और जब इसे अवार्ड मिला तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खुद को नहीं रोक पाए. अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री के उन स्टार्स में शामिल हैं जो हर किरदार में खुद को ढालना अच्छे से जानते हैं. अपने करियर में उन्होंने कॉमेडी, रोमांटिक, थ्रिलर सभी तरह की फिल्में की हैं और हर किरदार से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की. हालांकि उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन अब खुद को साबित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.