लंदन: एक भारतीय प्रवासी समूह ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए ब्रिटेन में 40 स्थानों पर मूक प्रदर्शन की एक श्रृंखला का आयोजन किया.
इनसाइट यूके ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनायी जाने वाली गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार की शाम को इस मूक प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.
इस समूह ने जिन स्थानों पर प्रदर्शन किया उनमें एडिनबर्ग, लीड्स, यॉर्क, मैनचेस्टर, वारिंगटन, बोल्टन, लीवरपुल, कैम्ब्रिज, मिल्टन कीन्स, लंदन, नॉटिंघम, लेस्टर, डर्बी, रगबी, शेफील्ड, वेस्ट ब्रोमविच, ब्रिस्टल, स्विंडन, सेलिसबरी, शेलटेन्हम, स्वांसी, रीडिंग, स्लाग, बासिंगस्टोक और कार्डिफ शामिल है. संगठन ने बताया कि पूरे ब्रिटेन में हिंदू पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों खास कर नाबालिग लड़कियों की असहाय स्थिति को उजागर करने के लिए एकत्र हुए थे. सोर्स-भाषा