जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड समीक्षा बैठक (Covid review meeting) ली. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आमजन की कोविड के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता और वैक्सीनेशन की स्थिति काफी अच्छी है. कई देशों में कोविड मरीजों की संख्या हाल ही में बढ़ी है. परन्तु राजस्थान में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. आमजन को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.
CM गहलोत ने कहा कि आमजन को सावधानी बरतते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना चाहिए. मास्क कोविड के अलावा अन्य बीमारियों में भी लाभदायक है. राज्य में 96.4 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज और 90 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. अब तक राजस्थान में 11.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी जा चुकी है.
राज्य में गत सप्ताह में पॉजिटिव दर मात्र 0.28 प्रतिशत दर्ज की गई:
दिसम्बर माह में अब तक कोविड के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. राज्य में गत सप्ताह में पॉजिटिव दर मात्र 0.28 प्रतिशत दर्ज की गई है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी. रविकांत, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.