CM गहलोत ने ली ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- रबी फसल के लिए किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो

CM गहलोत ने ली ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- रबी फसल के लिए किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली. गहलोत ने किसानों को रबी फसल के लिए बिजली आपूर्ति, उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण, आवासीय क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति आदि महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विभिन्न स्त्रोतों से उपलब्ध हो रही बिजली की समीक्षा की व आगामी महीनों में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए. गहलोत ने कहा कि राज्य में रबी फसल के लिए किसी भी कीमत पर किसानों को विद्युत आपूर्ति में असुविधा नहीं होनी चाहिए. 

अधिकारियों को  72 घण्टों के भीतर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने को भी कहा:
उन्होंने अधिकारियों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही, सिंचाई के दौरान लोड ज्यादा होने से जहां ट्रांसफार्मर जलने की समस्याएं आती हैं, वहां अधिकारियों को  72 घण्टों के भीतर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने को भी कहा. साथ ही, उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर औद्योगिक आपूर्ति में कटौती कर किसानों को राहत देने को कहा....