जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीत रही है और गुजरात में कांग्रेस के प्रति अच्छा माहौल है. गुजरात में वहां की सरकार के खिलाफ जबर्दस्त माहौल है. जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC में स्टोन मार्ट का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात की. गुजरात और हिमाचल चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस जीत रही है चुनाव एकतरफा है. गुजरात में भी अच्छा माहौल है, वहां भी सरकार के विरोध में बहुत भयंकर लहर है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान:
-गुजरात में अभी 5 यात्राएं निकली थीं
-पांचों यात्राओं में जनता से शानदार रेस्पॉन्स मिला है
-गुजरात सरकार ने कोरोना के अंदर बर्बाद कर दिया
-गुजरात में बेरोजगारी बहुत भयंकर है
-मोरबी हादसे की जांच तक नहीं करा रही सरकार
-हमारे यहां कमीशन बन जाते हैं, वहां नहीं बनते हैं
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल रात कैबिनेट की मीटिंग के बाद यात्रा को लेकर डिस्कशन कर लिया है. सभी मंत्री यात्राएं में जाएंगे और प्रदेश में बहुत बेहतरीन यात्रा होगी.
राजस्थान में आएगी राहुल गांधी की यात्रा:
-सीएम गहलोत ने मंत्रियों के साथ की यात्रा को लेकर चर्चा
-सभी मंत्री व विधायक भी यात्रा में शामिल होंगे
-सभी लोगों को यात्रा के बारे में जिम्मेदारी दी जाएगी
-राहुल गांधी की यात्रा की थीम महंगाई व बेरोजगारी की है
-राहुल गांधी ने कारवां चला दिया है, लाखों लोग आ रहे हैं वहां पर
-बीजेपी वाले विचलित हो गए हैं, आनन-फानन में कई आरोप लगाते रहते हैं
-हमें बीजेपी के आरोपों की कोई चिंता नहीं है
इन्वेस्ट राजस्थान के बाद स्टोन मार्ट के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि स्टोन मार्ट का सफर 22 साल पहले शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि राजस्थान बहुत स्कोप है और यहां रोजगार भी बढ़ेगा.
गहलोत ने स्टोन मार्ट की शुरुआत की :
- गहलोत ने कहा - 22 साल पहले यह सफर शुरू हुआ था
- चीन का मार्केट डैमेज होने से राजस्थान को फायदा मिल रहा है
- गहलोत ने सिलिकोसिस बीमारी को लेकर चिंता जताई
- इंडस्ट्रीज मालिकों की सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी है कि वे मजदूरों का ध्यान रखे
मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.