Congress President Election: दिग्विजय सिंह ने लिया नामांकन पत्र, कल करेंगे दाखिल

Congress President Election: दिग्विजय सिंह ने लिया नामांकन पत्र, कल करेंगे दाखिल

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) का नामांकन पत्र लिया और कहा कि वह संभवतः शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे.

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद सिंह ने कहा कि नामांकन पत्र लेने आया हूं. संभवतः कल भरूंगा. उन्होंने 10 नामांकन फॉर्म लिए. सिंह ऐसे समय नामांकन पत्र भरने की तैयारी कर रहे हैं जब राजस्थान संकट के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने की संभावना पर प्रशचिन्ह लग गया है.

नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर: 
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे