जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Election) के लिए पार्टी में 22 साल बाद सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे (mallikarjuna kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबले में आमने-सामने होंगे. नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. 24 साल बाद कोई गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होगा. यही नहीं कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है.
राजस्थान में भी 413 पीसीसी डेलीगेट्स मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह कुंपावत जयपुर पहुंच गए है. बैलेट पेपर, चुनाव स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस को दिशा निर्देश दिए. फर्स्ट इंडिया से विशेष बातचीत में राजेंद्र सिंह कुंपावत ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक है और हर कांग्रेसी के लिए गौरव का पल, निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और गोपनीय होगी. गाइडलाइन जारी की जा चुकी है.
सभी प्रदेशों में बैलेट पेपर और मत पत्र पहुंच गए है. पीसीसी डेलीगेट्स और उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट के लिए नियम जारी हो गए. आम विधानसभा चुनावों की तरह ही वोट डालेंगे और मतदान करने वाले के उंगली पर स्याही लगाई जायेगी. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह कुंपावत ने पूरी मतदान प्रक्रिया को बैलेट पेपर और मतपत्र को विस्तार से बताते हुए समझाया.
डेलीगेट्स वोट डालते समय उम्मीदवार के नाम के सामने मतपत्र पर"1"चिन्हित करेंगे:
फर्स्ट इंडिया के पॉलिटिकल एडिटर योगेश शर्मा से खास बातचीत में राजेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा. पीसीसी डेलीगेट्स वोट डालते समय उम्मीदवार के नाम के सामने मतपत्र पर"1"चिन्हित करेंगे और मतपत्र को तीन बार मोड़कर मतपेटी में डालेंगे. राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के एक प्रतिनिधि को मतदान केंद्र पर निगरानी को लेकर अनुमति लेकिन मतदाता के मत की गोपनीय बनी रहेगी.
अधिकृत मतदान केंद्र एजेंट सुबह 8.30 बजे तक पहुंच जाने चाहिए:
अधिकृत मतदान केंद्र एजेंट सुबह 8.30 बजे तक पहुंच जाने चाहिए. सभी मतदाताओं को क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. मतदाता को उम्मीदवार एजेंट के सामने मतदान अधिकारी को पहचान पत्र दिखाना होगा. मतदान अधिकारी मतपेटियों को 18 अक्टूबर की शाम तक 24 अकबर रोड दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय तक सुरक्षित रूप से पहुंचा दी जाएगी.