नई दिल्ली Constitution Day: संविधान सिर्फ कागज ना बन जाए, ये हम सबकी जिम्मेदारी- राहुल गांधी

Constitution Day: संविधान सिर्फ कागज ना बन जाए, ये हम सबकी जिम्मेदारी- राहुल गांधी

Constitution Day: संविधान सिर्फ कागज ना बन जाए, ये हम सबकी जिम्मेदारी- राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान दिवस की शुभकामानएं देते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सबकी जिम्मेदारी है कि संविधान सिर्फ कागज न बनकर रह जाए.

उन्होंने संविधान की प्रस्तावना को साझा करते हुए ट्वीट किया कि न्याय व अधिकार सबके लिए एक समान होने चाहिए, ताकि संविधान सिर्फ़ काग़ज़ ना बन जाए- ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है. देश के संविधान दिवस पर सभी को शुभकामनाएं. 

संविधान दिवस की शुरुआत 2015 से की गई थी:
ज्ञात हो कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है, क्योंकि 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था. संविधान दिवस की शुरुआत 2015 से की गई थी. भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था. 

और पढ़ें