Cristiano Ronaldo ने एक और अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया, अपने करियर का 700वां क्लब गोल किया

Cristiano Ronaldo ने एक और अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया, अपने करियर का 700वां क्लब गोल किया

लंदन: क्रिस्टियानो रोनाल्डो आखिरकार इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के इस सत्र में अपना पहला गोल करने में सफल रहे जो उनका क्लब फुटबॉल में 700वां गोल है. पुर्तगाल के इस स्टार स्ट्राइकर के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एवर्टन को 2-1 से हराया. 

15 मिनट बाद उन्होंने गोल दाग दिया:
रोनाल्डो खेल के 29वें मिनट में चोटिल एंथनी मार्शल की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और इसके 15 मिनट बाद उन्होंने गोल दाग दिया. यह उनका मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से 144वां गोल था. उन्होंने रियाल मैड्रिड की तरफ से 450 गोल कर रखे हैं जबकि युवेंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 101 गोल दागे थे. रोनाल्डो ने पांच गोल स्पोर्टिंग की तरफ से भी किए हैं. यूरोपा लीग की तरह यूनाइटेड ने इस मैच में भी पिछड़ने के बाद वापसी की. एलेक्स इवोबी ने एवर्टन को पांचवें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. एंटनी ने 15वें मिनट में यूनाइटेड की तरफ से बराबरी का गोल किया.

एक अन्य मैच में आर्सेनल ने लिवरपूल को 3-2 से हराया. बुकायो साको ने 76वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर आर्सेनल को यह महत्वपूर्ण जीत दिलाई.इस बीच जियानलुका स्कैमका ने वेस्ट हैम की तरफ से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. इटली के इस स्ट्राइकर ने तीसरे मैच में भी गोल दागा जिससे वेस्ट हैम ने फुल्हम को 3-1 से पराजित किया. एक अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने लीड्स को 2-1 से शिकस्त दी. सोर्स-भाषा