Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार आठवें दिन भी खराब श्रेणी में

Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार आठवें दिन भी खराब श्रेणी में

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को लगातार आठवें दिन भी 'खराब' श्रेणी में रही और दीपावली पर पटाखे फोड़ने व पराली जलाने से उठने वाले धुएं के कारण यह 'गंभीर' में श्रेणी में पहुंच सकती है.

राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे 243 रहा. शनिवार शाम चार बजे यह 265 था. शहर के 35 निगरानी स्टेशन में से केवल एक (आनंद विहार) में वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज की गई. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

देशभर में सोमवार को दीपावली मनाई जाएगी:
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ ने कहा कि पटाखे न फोड़ने पर भी वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” स्तर तक पहुंच सकती है. एजेंसी ने कहा कि अगर पिछले साल की तरह पटाखे फोड़े जाते हैं, तो दीपावली की रात ही वायु गुणवत्ता “गंभीर” स्तर तक पहुंच सकती है तथा एक और दिन के लिए “रेड” जोन में बनी रह सकती है. देशभर में सोमवार को दीपावली मनाई जाएगी. सोर्स-भाषा