सीकर: राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में नए साल पर श्रद्धा भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ा. हारे के सहारे के नाम से खाटू नगरी गुंजायमान हुई. तोरण द्वार से मंदिर तक लाखों भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए. नववर्ष के दूसरे दिन भी भक्तों का तांता लगा रहा. खाटू नगरी केसरिया ध्वज से रंग बिरंगी नजर आई.
नए वर्ष के उपलक्ष्य में भक्ति भाव उमंग और उल्लास के साथ खाटू नगरी में बाबा के जयकारे गुंजायमान रहे. आज दूसरे दिन भी भक्तों का तांता पूरी खाटू नगरी में लगा रहा. केसरिया ध्वज से अटी रही तो तोरण द्वार से मंदिर तक भक्तों के जयकारों से खाटू नगरी में गुंजायमान नजर आ रही है. पूरा खाटू मंदिर नववर्ष के आगमन के साथ ही आज दूसरे दिन भी गुंजायमान रहा.
देश और प्रदेश के लाखों भक्तों ने बाबा के दरबार में शीश नवाकर मनोकामनाएं मांगी. रविवार को बाबा के जयकारों के साथ भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. रविवार होने की वजह से आज भी भक्तों की काफी भीड़ रही. कई जगह जाम रहा तो जिला प्रशासन ने भी भक्तों की भीड को देखते हुए मंदिर लगातार खुला रखा. 31 और 1 तारीख की रात लगातार बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों मंदिर में पहुंच रहे थे. आज भी भक्तों का तांता लगा रहा.