रामदेवरा: नववर्ष पर बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मंगल कामना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रामदेवरा में उमड़ पड़ी. बाबा रामदेव दरबार में दर्शनों के लिए कई जिलों से श्रद्धालु आएं. सुबह से ही श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा रहा.
नववर्ष पर जहां बाबा रामदेव समाधि स्थल को आकर्षक फूलों से सजाया गया. वहीं देश प्रदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न जगहों पर भंडारे भी समाजसेवियों की ओर से लगाए गए थे.
हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण से स्थानीय बाजार पूरा श्रद्धालुओं से भरा नजर आया. वहीं क्षेत्र की यातायात व्यवस्था भी भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही से बिगड़ गई. स्थानीय बाजार में स्थित सैकड़ों दुकानों पर श्रद्धालुओं ने समाधि दर्शन के बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी की.