जयपुर: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शनिवार को कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षाओं को स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए तत्पर है एवं इसी के चलते निरंतर ऐसे नकल गिरोहों को पकड़ा जा रहा है. मिश्रा का यह बयान पुलिस द्वारा शनिवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पेपर से कुछ घंटे पहले 44 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद आया. उक्त पेपर को निरस्त कर दिया गया है.
मिश्रा ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट की भांति ही इस बार भी नकल गिरोह को शिकंजे में लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि नकल करने का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों को निषेध (डिबार) करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को लिखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के पेपर लीक मामले में शनिवार को कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी के बाद यह पेपर निरस्त कर दिया गया.